Surprise Me!

Mustard Oil Tanker Overturned in Hisar|सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा,बर्तनों में भरकर ले गए लोग

2023-01-18 31 Dailymotion

#Hisar #OilTanker #Balsamand<br />हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद भादरा मार्ग पर महारानी लक्ष्मी कॉलेज के नजदीक नहर पर सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से सरसों का तेल नहर और खेतों में बिखर गया। जैसे ही ग्रामीणों को तेल के टैंकर पलटने की सूचना मिली तो भिवानी रोहिल्ला और बालसमंद के ग्रामीण बर्तन लेकर पहुंच गए और तेल ले गए।जानकारी के अनुसार राजस्थान की तरफ से सरसों के तेल से भरा टैंकर हिसार आ रहा था। जैसे ही टैंकर बालसमंद पार कर नहर से गुरजने लगा तो टैंकर भारी होने के कारण पुल पर चढ़ाई नहीं कर पाया और संतुलन बिगड़ने से नहर की तरफ पलट गया।<br />

Buy Now on CodeCanyon